दिल्ली. इमरान खान के चीन दौरे को कवर करते हुए पाक के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी पर एक छोटी से ‘गलती’ से पांच पत्रकारों की नौकरी पर बन आई है.
दरअसल, चीन के बीजिंग मे जब इमरान खान बोल रहे थे तो पीटीवी उन्हें लाइव दिखा रहा था. इसी दौरान हुआ ये कि चैनल ने डेटलाइन में इमरान खान बेगिंग (बीजिंग की जगह) से लाइव चला दिया गया. बेगिंग (भीख मांगना) चल जाने के बाद इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान और दूसरे देशों के लोग इस पर खूब चुटकी ले रहे हैं.
इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीवी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पीटीवी के पांच सदस्यों को नोटिस दिया गया है. वहीं दो को नौकरी से निकाले जाने की बात पाक की मीडिया में आई है. इस सबके बावजूद लोगो का इस स्क्रीनशॉट और वीडियो का शेयर करना और इस पर मजा लेना जारी है.