प्यार में पागल आदमी क्या नहीं कर गुजरता है। बेंगलुरु, हॉन्गसंद्रा के हनुमान टेलीकॉम इलाके से एक ऐसा ही अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहाँ एक चोर नंगे बदन, चेहरे में मास्क लगाकर चोरी करने पहुंचा और दुकान से 25 लाख के फ़ोन्स पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान 27 साल के इमरान उल्लाह के रूप में की जो की असम का रहने वाला है।

आरोपी ने बताया की उसने कपड़े उतारकर चोरी इसलिए की क्योंकि, उसके कपड़े नए थे और वो अपने नए कपड़े खराब नहीं करना चाहता था। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सामने आया कि आरोपी बिना कपड़ों के हाथ में एक टॉर्च था और चेहरे पर मास्क लगाकर दुकान में चोरी करने पहुंचा था।

भारत-अफगानिस्तान में व्यापार की पहल : खोला गया अटारी-वाघा बॉर्डर, अफगानिस्तानी ट्रकों को आने की अनुमति

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने की चोरी

दुकान का मालिक दिनेश चोरी के समय राजस्थान में पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मौजूद नहीं थे, लेकिन वह रोजाना की तरह अपने CCTV कैमरों की ऑनलाइन निगरानी कर रहा था। 4 बजे शाम को जब उन्होंने फुटेज चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इमरान उल्लाह ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने नए कपड़ों को बचाने के लिए बिना कपड़ों के दुकान में घुसा, उसे दुकान की दीवार में बने छेद से गुजरना था। पुलिस पूछताछ में इमरान उल्लाह ने बताया कि वह यह चोरी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे गिफ्ट्स खरीदने के मकसद से कर रहा था। वो चोरी किए गए फोन को ब्लैक मार्केट में बेचने वाला था।

ऑपरेशन सिंदूर : पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, गृह मंत्री के साथ NSA भी हुए शामिल

महंगे फोन उठाए और सस्ते छोड़ दिए…

उसने चोरी की इस योजना को सोच-समझकर अंजाम दिया था। इमरान उल्लाह अकेला नहीं था। उसका एक साथी दुकान के बाहर पहरा दे रहा था, और वह खुद अंदर गया और महंगे फोन चुन-चुनकर अपने बैग में भर लिए। इन चोरी किए गए मोबाइल की कुल कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास थी। उसने सस्ते और पुराने मॉडल को नहीं उठाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दुकान की रैकी पहले ही कर रखी थी और उसे CCTV कैमरों की पोजीशन और शॉप के लेआउट की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि उसने इससे पहले भी इमरान उल्लाह कई चोरियों में शामिल रहा है और उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इमरान उल्लाह के साथी की तलाश कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेंगे थरूर-ओवैसी : अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे; भारतीय सांसदों के डेलिगेशन का होंगे हिस्सा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m