पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने रविवार (30 नवंबर 2025) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों को भारतीय मीडिया को इंटरव्यू देने पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय चैनलों पर जाकर पाकिस्तान को बदनाम करना शर्मनाक है। पिछले हफ्ते इमरान खान की बहनें अलीमा खान, डॉ उज्मा खान और नोरीन खान अडियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ली गई थीं। इमरान खान की पार्टी PTI का दावा है कि वे शांतिपूर्वक बैठी थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें धक्का देकर रोका। तरार ने आरोप लगाया कि ये बहनें 9 मई की हिंसा के दौरान कोर कमांडर हाउस में भी मौजूद थीं और यह बात कैमरों में साफ दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि यह पूरा ड्रामा मौजूदा सरकार की विदेशी नीति और आर्थिक सुधारों को खराब दिखाने की कोशिश है। उन्होंने बहनों की कार्रवाई को ‘शर्म से मर जाने वाली बात’ बताया। उन्होंने कहा, “जो लोग भारतीय चैनलों पर जाकर पाकिस्तान को बदनाम करते हैं, उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।”
भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू पर मंत्री ने सवाल उठाया कि नोरीन खान ने न तो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और न ही कश्मीर मुद्दा, भारतीय मुस्लिमों पर अत्याचार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया उन्हें इसलिए मंच दे रहा है क्योंकि PTI की सोच पाकिस्तान के खिलाफ है। इमरान खान की सेहत पर विदेशों में फैलाए जा रहे बयानों को मंत्री ने राजनीतिक प्रचार बताया और दावा किया कि इमरान जेल में VIP सुविधाओं के साथ फिट और स्वस्थ हैं।
पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को तानाशाह बताया
नोरीन ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को तानाशाह बताया था। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प ने हमारे देश के तानाशाह असीम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था। असीम मुनीर अब बड़ी ताकत हैं। हालांकि पाकिस्तान में पहले भी तानाशाह आ चुके हैं और उनका अंजाम अच्छा नहीं हुआ।
तरार बोले- इमरान का परिवार देश के खिलाफ बयान दे रहा
तरार के मुताबिक नोरीन ने इंटरव्यू में सिर्फ इतना कहा कि इमरान एक भ्रष्टाचार के मामले में कैदी हैं और उनके साथ जेल में गलत व्यवहार हो रहा है, जबकि उनसे उम्मीद थी कि वे पाकिस्तान के मुद्दों की बात करतीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इमरान खान का परिवार और उनकी पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हैं। तरार का कहना है कि भारतीय मीडिया जानबूझकर इमरान के परिवार को मंच दे रहा है ताकि पाकिस्तान की छवि खराब हो।
तरार ने यह भी दावा किया कि 9 मई 2023 को इमरान की पहली गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में इमरान की तीनों बहनें शामिल थीं। उनका का कहना है कि वे कोर कमांडर के घर तक गई थीं और वीडियो में भी दिखाई देती हैं। उनके मुताबिक यह भी एक सबूत है।
पूछा- भारतीय मीडिया में जाने की क्या जरूरत थी
तरार ने नोरीन से पूछा कि उन्हें भारत के टीवी चैनल पर जाकर शिकायत करने की क्या जरूरत थी। उनके मुताबिक, नोरीन ने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू सरकार की उपलब्धियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए दिया। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब इमरान खान के रिश्तेदारों और पार्टी नेताओं का आरोप है कि अडियाला जेल में बंद इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते उनकी तीन बहनें जेल के बाहर सड़क पर बैठ गई थीं। उनका कहना था कि उन्हें बार-बार मिलने से रोका जा रहा है। पिछले हफ्ते इमरान की पार्टी PTI की कई महिलाएं, जिनमें उनकी बहनें अलीमा, उजमा और नोरीन शामिल थीं, जेल के बाहर शांतिपूर्वक बैठी थीं। पार्टी का दावा है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती उठा लिया।
इमरान खान जेल में, बाहर मौत की अफवाह
इमरान खान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह तेज हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।इमरान की बहनें पिछले 3 हफ्तों से उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जेल प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। इसके चलते से इमरान की खराब सेहत के कयास लगाए जा रहे हैं। इमरान की बहनों ने सरकार से सच बताने की मांग की है। तनाव बढ़ने के बाद जेल प्रशासन ने कहा है कि इमरान खान की तबीयत बिल्कुल ठीक है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी इमरान की सेहत के बारे में हाल की अफवाहों के बारे में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही प्रशासन से पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच मुलाकात की व्यवस्था करने की मांग की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

