सूरजपुर। जिले के जजावल स्थित राहत कैंप में रह रहे 10 मजदूरों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद यहां मौजूद अन्य सभी 154 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए मजदूरों को एम्स रायपुर भेज दिया गया. इन सभी का रायपुर में दुबारा टेस्ट किया जाएगा.

जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि प्रवासी एक मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रैपिड टेस्ट के आधार पर नौ अन्य लोगों को भी करोना के संदिग्ध मरीज मानते हुए कुल 10 लोगों को रायपुर भेज दिया गया है. जबकि राहत कैंप में ठहरे समस्त मजदूरों के अलावा ड्यूटीरत छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक, पटवारी, चौकीदार, सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, एसडीएम के साथ-साथ हास्टल के भृत्य, सहायिका, आरक्षक समेत कुल 154 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.