राकेश कन्नौजिया, राजपुर, बलरामपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज अपनी प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास ढूंढ रही है. कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को भी बुला लिया, लेकिन 60 साल तक अमेठी में कांग्रेस का राज रहा, लेकिन उन्होंने वहां की हालत बद से बदतर कर दी है और वे यहां विकास ढूंढ रहे हैं. ये सिर्फ कांग्रेस का नाटक है.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के विकास के लिए बहुत काम किए हैं. गरीब, महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना ने प्रदेश की बहनों की किस्मत बदल दी. जिले में 12 लाख अतिरिक्त लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा में सरकार की योजना में 700 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 700 करोड़ रुपए का तेंदूपत्ता बोनस बांटा जाएगा.

जिले ने बनाया कीर्तिमान

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि बलरामपुर के हर घर में बिजली पहुंचेगी, कोई भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि 2-3 महीनों में हम हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज के विकास के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जनता की मांग पर हमने वर्ष 2012 में बलरामपुर को अलग जिला बनाया, तबसे विकास की गति में और तेजी आई है. प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तो इस जिले ने पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल कर कीर्तिमान बनाया है.

कांग्रेस पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अजीब पार्टी है अगर यही रवैया रहा तो जनता 15 साल और विपक्ष में रखेगी . मुख्यमंत्री ने कहा बलरामपुर का वो भय और आतंक मुझे याद है, जब यहां के लोग छोड़कर जा रहे थे. नक्सलवाद का खौफ था. बीजेपी सरकार ने लड़ाई लड़ी और सरगुजा नक्सलवाद से मुक्त हुआ. सरगुजा की तरह ही बस्तर को भी हम नक्सलवाद से मुक्त करेंगे..हम बस्तर में शांति की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा संकल्प विकास है.

सीएम ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 1 रुपए नहीं दिया. गरीब का बच्चा मर जाता था लेकिन कांग्रेस की सरकारें कोई मदद नहीं करती थीं. हमारी सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है. आज इलाज के लिए 50 हजार रुपए मिल रहा है. कांग्रेस के लोग यहां आ जाएं विकास क्या है दिख जाएगा. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभा को जानकारी दी के आने वाले 3 महीने में सरकार 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने जा रही है उनके इस घोषणा का लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 15 साल के कामकाज का हिसाब देने आया और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं ये मेरे लिए तीर्थ यात्रा है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्थलगड़ी घटना पर भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि ये बस कुछ लोगों की साजिश थी और इस पर सरकार और प्रशासन की नज़र है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए. उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है और आगे भी उनके अधिकारों और हितों के लिए काम करती रहेगी.

नक्सलवाद से जल्द मिलेगी मुक्ति- रमन सिंह

सीएम रमन सिंह ने कहा कि राजपुर के लोगों को वो दिन भी याद है, जब नक्सल हिंसा से लोग पीड़ित थे. शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. लोग जिला  मुख्यालय में शरण लेने लगे थे. लेकिन राज्य सरकार ने पूरे दमखम के साथ लोहा लिया और यह हिंसा खत्म हुई.
उन्होंने कहा कि बस्तर को भी नक्सल हिंसा से जल्द मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों के विकास को गति प्रदान करने के लिए यह विकास यात्रा निकाली गई है. लोगों को उनका वाजिब हक और योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए चिलचिलाती धूम में हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं. विकास यात्रा में हम किसानों को उनके बोनस की राशि प्रदान कर रहे हैं. पूरे राज्य में किसानों को इस साल 1700 करोड़ रुपए की राशि बांट रहे हैं.

सीएम ने स्काई योजना का किया जिक्र

राजपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि पूरे सरगुजा संभाग में एन्टी रैबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बलरामपुर में स्काई योजना के तहत 83 हजार लोगों को स्मार्ट फोन मिलेगा. जिले में स्काई योजना के लिए 19 नए टावर लगेंगे. रमन सिंह ने कहा कि विकास का जो विरोध करता है, उसके प्रति मैं सख्त हूं और 5 सालों में जो विकास यहां हुआ है, वे कांग्रेस के सरकार में पिछले 60 सालों में नहीं हुआ.
रमन सिंह ने 149 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत लगभग 32 हजार लोगों को 3 करोड़ 80 लाख रुपए की सामग्री वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी.