प्रयागराज की पुरानी गलियों में, मिट्टी की गंध और पुराने घरों के बीच एक कहानी जन्म ले रही थी – एक ऐसे लड़के की, जिसके पिता कभी साइकिल पर तेल बेचते थे. घर में तंगी इतनी थी कि एक वक्त का खाना भी मुश्किल से जुटता था. लेकिन उसी छोटे से कमरे में बैठा लड़का अपने सपनों का स्केच बना रहा था – वह टीचर बनना चाहता था, मगर वक्त ने उसे ऐसा टीचर बनाया जिसने पूरी एजुकेशन इंडस्ट्री को बदल डाला. आज वही लड़का, ‘Physics Wallah’ के नाम से जाना जाता है – अलख पांडे, जिसने गरीबी से निकलकर 30,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.

चैप्टर 1: मिट्टी से उठने की कहानी
अलख का जन्म 1991 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ. आठवीं कक्षा में पढ़ते थे, जब पिता की नौकरी चली गई. परिवार की हालत इतनी खराब थी कि घर और स्कूटर तक बेचने पड़े. पिता साइकिल पर तेल बेचने लगे. मां ने घर चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. अलख कहते हैं, “उस दौर ने मुझे सिखाया कि जब सबकुछ चला जाए, तो पढ़ाई ही सबसे बड़ा हथियार होती है.” स्कूल में वो ‘एवरेज स्टूडेंट’ थे, मैथ्स से डरते थे, पर वक्त के साथ पढ़ाने का हुनर उनमें निखरता गया.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
चैप्टर 2: यूट्यूब का क्लासरूम
2016 में जब डिजिटल इंडिया का दौर शुरू हुआ, तब अलख ने अपने छोटे-से कमरे से YouTube चैनल – Physics Wallah शुरू किया। उनके पास न कैमरा था, न स्टूडियो. पुराना मोबाइल और सफेद दीवार ही उनकी ब्लैकबोर्ड थी. वीडियो वायरल हुए. उनकी सहज भाषा, हंसी-मजाक और कॉन्सेप्ट क्लियर करने की शैली ने लाखों बच्चों का दिल जीत लिया. धीरे-धीरे ‘Physics Wallah’ एक ब्रांड बन गया – और अलख, हर उस बच्चे की उम्मीद जो कोचिंग अफोर्ड नहीं कर सकता था.
चैप्टर 3: यूनिकॉर्न बनने की छलांग
2022 में जब एडटेक कंपनियां घाटे में डूब रही थीं, तब Physics Wallah ने ₹7,000 करोड़ वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न दर्जा हासिल किया. 2025 आते-आते कंपनी की वैल्यू ₹30,000 करोड़ पार कर गई. अलख पांडे भारत के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल हो गए. उनकी नेटवर्थ अब ₹14,510 करोड़ है – जो शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति से भी ज्यादा है.
चैप्टर 4: IPO का जादू और निवेश की गहमागहमी
कंपनी का IPO 11 नवंबर को खुला और आज यानी 13 नवंबर को इसका आखिरी दिन है.
प्राइस बैंड: ₹103–₹109 प्रति शेयर
फ्रेश इश्यू: ₹3,100 करोड़
ऑफर फॉर सेल: ₹380 करोड़
लॉट साइज: 137 शेयर्स (₹14,933 का न्यूनतम निवेश)
लिस्टिंग डेट: 18 नवंबर 2025
दूसरे दिन तक IPO 13% सब्सक्राइब हो चुका था. SBI सिक्योरिटीज ने इसे “Neutral” बताया, जबकि आनंद राठी और InCred ने “Subscribe” करने की सलाह दी.
Read More – Hema Malini से शादी करने के लिए ‘दिलावर खान’ बने थे Dharmendra …
चैप्टर 5: आंकड़ों में ‘Physics Wallah’ की ताकत
FY23 में रेवेन्यू ₹744 करोड़, नेट लॉस ₹84 करोड़
FY24 में रेवेन्यू ₹1,940 करोड़, नेट लॉस ₹1,130 करोड़
FY25 में रेवेन्यू ₹2,886 करोड़, नेट लॉस ₹243 करोड़
कंपनी का हाइब्रिड मॉडल (ऑनलाइन + ऑफलाइन) उसकी सबसे बड़ी ताकत है. देशभर में 75 से ज्यादा PW सेंटर्स, लाखों स्टूडेंट्स और करोड़ों व्यूज़ के साथ ‘Physics Wallah’ अब सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक क्रांति बन चुका है.
चैप्टर 6: एक टीचर, जिसने सिस्टम बदल दिया
अलख आज भी खुद को “टीचर” ही कहते हैं, न कि अरबपति या CEO। उनका मानना है कि “अगर एजुकेशन बिजनेस बन जाए, तो गरीब बच्चे कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे.” वो हर क्लास में वही जोश लेकर उतरते हैं – जैसे अपने गांव के बच्चों को पढ़ा रहे हों. उनकी कहानी सिर्फ एक बिजनेस सक्सेस नहीं, बल्कि उस सपने की गवाही है जो छोटे कमरों में पलते हैं और दुनिया के सबसे ऊंचे मंचों तक पहुंचते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

