फारुख अली, सुकमा. जिले के फुलबगड़ी इलाके में नक्सलियों ने एक ब्लास्ट कर दिया. इसमें डीआरजी के चार जवान घायल हो गए जबकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. माना जा रहा है कि पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से घबराए नक्सली अब ऐसी घटनाओं में तेजी लाकर पुलिस और फोर्स को अपनी मौजूदगी का एहसास कराने की कोशिशों में जुटे हैं.
इस ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए डीआईजी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये घटना उस वक्त घटी जब जवान सर्चिंग आपरेशन कर वापस लौट रहे थे. घटना पोग्गाभेज्जी क्षेत्र में हुई है. जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर इलाज के लिए लाने की तैय्यारी की जा रही है. फिलहाल किसी जवान के हताहत नहीं होने से पुलिस फोर्स ने राहत की सांस ली है.