झारखंड के देवघर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को देवघर नगर थाना क्षेत्र के बेलाबागान इलाके में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
किराए के घर में मिले दोनों के शव
मृतकों की पहचान रवि शर्मा (30) और लवली शर्मा (24) के रूप में हुई है। दोनों बेलाबागान स्थित एक किराए के मकान में रहते थे। बुधवार सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खून से लथपथ पाया।
धारदार हथियार से हमला, मौके पर मिला चाकू
नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि, ‘प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है।’
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी सच्चाई
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजीव कुमार ने बताया कि असल कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। बताया गया कि रवि शर्मा बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी लवली शर्मा देवघर के जून पोखर क्षेत्र की निवासी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

