प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। पिपरिया थाना क्षेत्र के इन्दौरी पंचायत में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे ने जमीन विवाद पर अपने पिता और बुआ पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामकुमार काठले का अपने पिता नारायण काठले से कई महीनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात इसी बात को लेकर आरोपी ने पिता और बुआ धरमिन बाई पर सब्बल से हमला कर दोनों की मौके पर ही जान ले ली.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे पिपरिया थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. इस दर्दनाक वारदात के बाद परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें