Pragya Satav Latest News:  कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजीव सातव की पत्नी बीजेपी में शामिल हो सकती है। निकाय चुनावों के बीच इस राजनीतिक हलचल ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस को लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों से पहले कई झटके लगे थे। कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का दामन थाम लिया था। डॉ. प्रज्ञा सातव महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखती हैं. वह दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी हैं. गांधी परिवार के वफादार और राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे डॉ. राजीव सातव की पत्नी प्रज्ञा बीजेपी में शामिल हो सकती है। प्रज्ञा अभी विधान परिषद की सदस्य है। राजीव सातव कांग्रेस के युवा चेहरे थे और उन्हें राहुल गांधी के काफी करीबी माना जाता था.राजीव सातव 2014 से 2019 तक हिंगोली लोकसभा सीट से सांसद रहे थे.

महाराष्ट्र में आगामी महापालिका और अन्य निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हैं. प्रज्ञा सातव 2021 को कांग्रेस ने 2021 में विधान परिषद् का सदस्य बनाया था। 17 मार्च, 1976 को जन्मी प्रज्ञा सातव की उम्र 49 साल है। उनके दो बच्चे हैं।पार्टी की विधान परिषद सदस्य (MLC) और दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राजीव सातव की पत्नी डॉ. प्रज्ञा सातव की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजीव सातव 2014 से 2019 तक हिंगोली लोकसभा सीट से सांसद रहे थे.साल 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान उनका निधन हो गया.

सूत्रों के अनुसार डॉ. प्रज्ञा सातव का बीजेपी में जाना लगभग तय है.महाराष्ट्र राजनीति के जानकारों की मानें तो अगर ऐसा हुआ तो मराठवाड़ा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होगी और आगामी निकाय चुनावों में बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा.फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार बेहद मजबूत स्थिति में है.प्रज्ञा सातव और उनके परिवार का हिंगोली और आसपास के इलाकों में काफी प्रभाव है.ऐसे में अगर सातव बीजेपी में जाती हैं तो बीतेपी का इन इलाकों में जनाधार मजबूत होगा।

प्रज्ञा सातव के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.उनके सोशल मीडिया अकाउंट बताते हैं कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.ऐसी चर्चा है कि प्रज्ञा के साथ दो और विधायक भी पाला बदल सकते हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस पिछले दो सालों में लगातार कमजोर हुई है। पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, जीशान सिद्दीकी और उनके पिता बाबा सिद्दीकी के अलावा मिलिंद देवड़ा पहले कांग्रेस छोड़ चुके हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m