नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस यह कहती रही है कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन राहुल गांधी के सहयोगी के ट्विटर पोल से राज्य में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है. ट्विटर पोल राहुल गांधी के सहयोगी निखिल अल्वा ने कराया था, जिन्होंने पोल में पूछा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए. लगभग 69 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में मतदान किया, इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को 12 प्रतिशत और सुनील जाखड़ ने 9 प्रतिशत मत प्राप्त किए, लेकिन वे चन्नी से काफी पीछे हैं.

सुरजेवाला ने सिद्धू को बताया पार्टी का ‘सरदार’, पंजाब मॉडल की तारीफ करते हुए कहा- ‘कर्ज मुक्त होगा पंजाब, दाल और मक्के पर मिलेगी MSP’

 

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, भले ही अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर इस सर्वे में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. दिलचस्प बात तो यह है कि सर्वे किसी एजेंसी ने नहीं किया है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक खास सहयोगी निखिल अल्वा ने अपने ट्विटर पर लोगों से सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया था. मतदान किए गए कुल वोट 1,283 थे.

पंजाब चुनाव 2022: अभिनेत्री विद्या बालन को CM कुर्सी के रूप में दिखाने पर बवाल, AAP के वीडियो पर महिला नेताओं ने जताई आपत्ति

 

निखिल अल्वा, जो राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं और उनके सोशल मीडिया आउटरीच की देखभाल करते हैं, मार्गरेट अल्वा के बेटे हैं. पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्वा ने कहा कि राजनीतिक विवेक रखने वाले लोगों से राजनीतिक फीडबैक लेने के लिए यह एक अच्छा मंच है, इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है. यह फीडबैक सेशन के बारे में है और इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. हालांकि पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी ओर से किसी को भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की संभावना नहीं है और वह राज्य के चुनाव में सामूहिक नेतृत्व के साथ जाएगी. नतीजे आने के बाद मामला सुलझ जाएगा.

भाजपा ने पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को बताया शराब का आदी

 

पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव से पहले खुद को शीर्ष पद के लिए जोर देकर पार्टी सहयोगियों के बीच समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चन्नी भी पार्टी आलाकमान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी युद्धरत गुटों को संतुलित करने और नेताओं को शांत करने की कोशिश कर रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 21 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने के बाद उनके नाम को मंजूरी दी है, जिनमें से पार्टी के अनुसार, 93 प्रतिशत ने उनके नाम का समर्थन किया था.