अबोहर, पंजाब। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में हैं. उन्होंने अबोहर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम चन्नी के बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर दिए गए बयान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस बयान से संत रविदास जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती का अपमान किया गया है. संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश व श्री गुरु गोबिंद सिंह का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बिश्नोई समाज का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं भगवान जंभेश्वर जी को प्रणाम करता हूं.
लुधियाना में केजरीवाल का रोड शो, कहा- ‘पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद लोग चिंतित, हम देश की सिक्योरिटी पर केंद्र सरकार के साथ, पंजाब में करेंगे मिलकर काम’
पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार का मतलब है पंजाब का तेज विकास. पंजाब में देशभक्ति से विकास का संकल्प लेकर काम करने वाली सरकार चाहिए. पंजाब में इस बार भाजपा और एनडीए की सरकार बनेगी. पीएम ने NDA के लिए पंजाबवासियों से एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि एक बार पूरे 5 साल का मौका हमें दीजिए, फिर देखिए किस तरह विकास होता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आज माफिया राज है. इसे भाजपा समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति की भावना से पंजाब के विकास की प्रेरणा ले.
पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
कोरोना काल की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सब को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई. आयुष्मान भारत योजना की वजह से पंजाब के 11 लाख लोगों ने अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया है. देश के 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. पंजाब के लोगों को देश के किसी भी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध है, लेकिन दिल्ली सरकार आपको इनकार कर देगी, क्योंकि वह इस योजना से जुड़ने के लिए तैयार नहीं है, ऐसे लोगों को पंजाब में वोट मांगने का हक है क्या ?
CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत, PM मोदी के दौरे को देखते हुए नो फ्लाई जोन
इससे पहले जालंधर और पठानकोट में थीं पीएम मोदी की रैली
बता दें कि प्रधानमंत्री रैली ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अब तक दो रैलियां की हैं. उन्होंने बुधवार को पठानकोट में रैली को संबोधित किया था. इससे पहले उन्होंने 14 फरवरी को जालंधर में जनसभा को संबोधित किया था. अबोहर में रैली स्थल और इसके आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं. पीएम की रैली के मद्देनजर अबोहर क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. नई दाना मंडी में आयोजित इस रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले बठिंडा पहुंचे इसके बाद वह हेलीकाप्टर से दाना मंडी में आए. रैली स्थल के निकट ही हेलीपैड बनाया गया है. रैली में प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ जुटी है. सबसे पहले मंच से स्थानीय नेताओं का संबोधन हुआ. फाजिल्का से भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी भी मंच पर हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रैली में पहुंच गए हैं. पंजाबी कलाकार जस्सी जसराज ने भी भाषण दिया. उन्होंने कहा भगवा और केसरी में एक ही रंग है. जस्सी जसराज ने चन्नी के भांजे से पकड़े गए 10 करोड़ रुपए का मामला उठाया. जस्सी जसराज ने 2017 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर बठिंडा से चुनाव लड़ा था.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें