मुंबई. दक्षिणी भारतीय राज्यों के फैंस ने इस बार एक्टर सोनू सूद का खास अंदाज से आभार जताया है. सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल जब कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद बड़े शहरों से प्रवासी श्रमिकों ने अपने गांवों और कस्बों में पैदल लौटने लगे थे तब सोनू सूद आगे आए थे. सोनू ने हजारों जरूरतमंदों को घर पहुंचाने से लेकर भोजन आदि की व्यवस्था कराई थी.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी सोनू अपनी टीम के साथ अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और टीके उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के कुछ फैंस ने सोनू के एक बड़े पोस्टर पर दूध चढ़ाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार को पंसद आया रायपुर की डिजाइनर के कपड़े, मिली सराहना

सोनू अपने अबतक के दो दशक लंबे करियर में तमिल और तेलुगु फिल्मों के प्रमुख खलनायकों में एक बन गए थे. आंध्र में लोगों ने उन्हें बहुत पहले एक फिल्म स्टार के रूप में स्वीकार कर लिया, लेकिन अब वे उनकी मानवता को सेलिब्रेट कर रहे हैं जो सोनू ने हजारों लोगों की मदद करके दिखाई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

सोनू ने ट्विटर पर वीडियो को ‘हंबल्ड’ लिखकर रीट्विट किया है. कुछ फैंस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “सोनू सूद जी आम जनता से इस तरह के स्नेह के पात्र थे, क्योंकि वह आम जनता के व्यक्ति हैं. मैं सोनू जी को सैल्यूट करता हूं, जो कोविड-19 महामारी के समय में आम जनता के लिए उपलब्ध हैं.” वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट करके सोनू सूद की तारीफ की है.