आगरा. STF और ड्रग्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने शहर के कई मेडिकल फर्म और उनके गोदामों पर रेड मारी. इस दौरान कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली दवाएं मिलीं. छापेमारी टीम ने करीब 2.50 करोड़ रुपये की नकली दवाएं सीज की गई हैं. वहीं कई गोदाम भी सील किए गए हैं. इसी कार्रवाई के दौरान नकली दवा सिंडिकेट के कारोबारी ने एसटीएफ इंस्पेक्टर को 1 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश भी की.
जानकारी के मुताबिक हेमा मेडिको के मालिक ने टीम को 1 करोड़ रिश्वत देने का प्रयास किया. 24 घंटे की छापेमारी में टीम ने 2.50 करोड़ की दवाएं सीज की. जिसमें Glenmark, Zydus, Sun Pharma, Sanofi के प्रोडक्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा बंसल मेडिकल स्टोर पर अब भी छापेमारी जारी है. चेन्नई से लखनऊ तक फैले दवा के इस नेटवर्क को बेनकाब किया गया है. ये कारोबार 11 राज्यों में फैला हुआ है.
इसे भी पढ़ें : आगरा से हैं आप? जनता दर्शन में सीएम ने महिला से पूछा पता, मकान से जुड़ी समस्या सुन दिया ये जवाब
ये कार्रवाई शनिवार 10 बजे से शुरू हुई. एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम सैयद गली, मोती कटरा स्थित हेमा मेडिको फर्म पहुंची. फर्म के संचालक हिमांशु अग्रवाल निवासी कर्मयोगी, कमलानगर के यहां पर छानबीन शुरू की गई. कार्रवाई से घबराए कारोबारी हिमांशु अग्रवाल ने जांच रोकने के लिए 1 करोड़ रुपये रिश्वत देने की कोशिश की. हालांकि टीम ने कार्रवाई जारी रखी और रात दो बजे तक छापेमारी हुई. वहीं बताया जा रहा है कि बाद में टीम ने जाल बिछाकर कारोबारी को पैसों के साथ गिरफ्तार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें