अलीगढ़. MBA फाइनल ईयर की एक छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां छात्रा ने अलबरकात कॉलेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. मृतक छात्रा लखीमपुर खीरी की रहने वाली बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी.

घटना की जानकारी साथ में एमबीए की पढ़ाई कर रही मृतिका की ममेरी बहन ने परिवार को दी. उसने बताया कि रात युवती खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी. सुबह वह बाथरूम गई लेकिन बहुत देर तक निकली नहीं. बहन ने जाकर देखा तो बाथरूम की चौखट पर उसका शव लटक रहा था. जब बहन ने शोर मचाया तो स्टाफ मौके पर पहुंचा और फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : मेरठ में पांच हत्याओं का आरोपी मुठभेड़ में हुआ ढेर, इलाज के दौरान हुई मौत, पैसों के लिए परिवार का किया था खात्मा

परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

शुरुआत में कॉलेज ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. मौत होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की. लेकिन परिवार ने कोई कार्रवाई न चाहने की बात कही तो बिना पोस्टमार्टम कराए पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया.