अलीगढ़. बुधवार देर रात 1 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) पास हो गया. इसे लेकर अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने इस बिल का समर्थन किया है. उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) का समर्थन किया. इनका मानना है कि ये बिल बहुत आवश्यक था क्योंकि पुराने बिल ने पसमांदा मुसलमानों को धोखा दिया था.

अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में उनके फोटो को लड्डू खिलाते हुए वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया. समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि 1995 में बनाया गया वक्फ कानून मुस्लिम पसमांदा समाज के लिए लाभदायक नहीं था. इस कानून के तहत वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग नहीं हो पा रहा था. इस पर कुछ चुनिंदा लोगों का नियंत्रण बना हुआ था.

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill 2025 : कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत करने पुलिस का फ्लैग मार्च, आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा विधेयक

पक्ष में कितने वोट पड़े?

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 (Waqf Amendment Bill 2025) बुधवार देर रात लोकसभा में पास हो गया. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया. बिल के पक्ष में 288  वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. वहीं आज ये बिल राज्यसभा में पेश होगा. वहीं अब इसे राज्यसभा में पास करने के लिए पेश किया गया है.