सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो गया. हालांकि परिजनों ने मामले को लेकर तहसलीदार को ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार सहित 35 लाख का माल बरामद
मामला जिले के जोबट के ग्राम थापली का है. जहां रोजगार सहायक सावित्री भिंडे ने जीवित इंदर गुलाब सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. इसके अलावा महिला अधिकारी द्वारा पहले भी अनियमितताओं के आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. कार्य अधूरा कर बंद करना, सही खाताधारक के खाता न जोड़कर अन्य व्यक्तियों के खाता जोड़ना, गलत तरीके से राशि आहरण करना, खादयान पात्रता पर्ची आईडी संबंधी मनरेगा में शासकीय कार्य का जनता को उचित लाभ न दिलाना जैसे का लाभ नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : यहां जू पार्क में Black & White टाइगर का वीडियो वायरल, पर्यटकों को खूब पसंद आ रही इनकी अठखेलियां, देखें VIDEO
वहीं मामले में ग्रामीणों ने तहसीलदार आलोक वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें रोजगार सहायक द्वारा कार्य को लेकर की जा रही अनियमितता और लोगों से दुर्व्यवहार की बात बताते हुए सावित्री भिंडे को हटाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक