वाशिंगटन। अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल की सहयोगी और केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तरीफ की। मोदी ने कहा कि सुषमा और उनके मंत्रालय ने विदेश के किसी भी कोने में मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद की।
मुसीबत में फंसा कोई भी शख्स अगऱ भारतीय विदेश मंत्रालय को ट्वीट करता है तो सुषमा 15 मिनट के भीतर उनसे संपर्क करती हैं चाहे वह रात के दो बजे क्यों न हो। सुषमा ने पिछले तीन साल में 80 हजार से ज्यादा भारतीयों को मदद पहुंचाई है। पीएम मोदी वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने भारतीय युवती उज़्मा अहमद के मामले का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत की एक बेटी, जो पाकिस्तान में मुश्किल में फंस गई थी। वह भारतीय उच्चायोग के प्रयासों से भारत लौटी। इसका श्रेय सुषमा जी को जाता है।