आदित्य मिश्रा, अमेठी. संसद में गृह मंत्री की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हावी है. सपा कांग्रेस और आप के बाद अब भीम आर्मी भी मैदान में उतर आई है. गुरुवार को बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दिया कि अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

दरअसल, संसद में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के बाद विपक्ष लगातार गृह मंत्री को घेर रहा है. भीम आर्मी के मंडल सचिव अरुण अंबेडकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे. हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

इसे भी पढ़ें : ‘हिंदू और सिख एक दूसरे के पूरक….’,वीर बाल दिवस पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- अपने शत्रु को पहचानें तभी हम बांग्लादेश होने से बच पाएंगे

भीम आर्मी के मंडल सचिव अरुण अंबेडकर ने कहा कि सदन में जिस तरीके से अमित शाह ने बयान दिया वो गलत है. अमित शाह उस समय कहां थे जब हमारे गले में मटकी बंधी रहती थी और गले में झाड़ू बंधा रहता था. हम लोगों को शिक्षा का अधिकार नहीं था. बाबा साहब ने हमे ये संविधान देकर स्वर्ग देने का काम किया है. हम अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं. अगर अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.