धीरज दुबे,कोरबा. कोरबा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विशाल केलकर के एक कर्मचारी के घर में खड़ी दोपहिया वाहनों में आग लग गई. इस आग की चपेट में आई पल्सर बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि स्कूटी व साइकिल भी आंशिक रूप से जल गई है. जनसंगठन की कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत दर्री थाने में की है. उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है.

दरअसल दर्री थाना क्षेत्र के जमनीपाली इंदिरा नगर के मकान क्रमांक-83 में रहने वाली मोनिका ओझा पति विरेंद्र नाथ जनसंगठन के संयोजक विशाल केलकर के कार्यालय में कार्यरत है. वह विशाल केलकर के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सम्हाल रखी है. मोनिका ने बताया कि रविवार की देर रात जब वह घर के अंदर थीं, तभी बाहर उन्हें कुछ फूटने की आवाज आई. बाहर निकलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. अलग-अलग जगहों पर खड़ी पल्सर बाइक, स्कूटी और एक साइकिल धू-धू कर जल रही थी.

उन्होंने मदद के लिए आसपास के लोगों को पुकारा. लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मोनिका का कहना है कि यह आगजनी हादसा नहीं बल्कि राजनीतिक द्वेष रखने वालों की साजिश है. घटना की शिकायत दर्री थाने में की गई है. थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अनिल अग्रवाल ने मौके का मुआयना किया. आगजनी की घटना शरारती तत्वों की हरकत है या कोई हादसा, पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने आगजनी की शिकायत दर्ज की है.