रायपुर- भाजपा कार्यालय में रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार से हुई मारपीट के मामले में तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुआ है. रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, विजय व्यास और दीना डोंगरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्रकार गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दरअसल आज भाजपा के समीक्षा बैठक में विवाद होता देख एक न्यूज पोर्टल में कार्यरत पत्रकार सुमन पाण्डेय पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे. जो कि भाजपा कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा सुमन पाण्डेय के ऊपर निकालना शुरु कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुमन पाण्डेय के साथ हाथापाई करते हुए उनका मोबाइल छीनकर उसमें रिकॉर्ड किये गए. ‘विवाद’ का वीडियो डिलीट कर दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल सभी पत्रकार बीजेपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बीजेपी कार्यालय में एक पत्रकार के साथ हुए मारपीट के मामले में पत्रकारों में आक्रोश है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JQH8YWWO2Co[/embedyt]
आपको बता दें कि हार से बौखलाई भाजपा अपनी खीझ अब पत्रकारों पर भी निकालना शुरु कर दी है. भाजपा कार्यालय के भीतर कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में पत्रकार को चोट आई है. घटना शनिवार दोपहर की है. एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक रखी गई थी. बैठक में पूर्व विधायक नंदे साहू भी पहुंचे थे. जिसे लेकर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपनी आपत्ति दर्ज की. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि तू-तू मैं-मैं से झूमा झटकी तक पहुंच गई. विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ नेता बीच-बचाव करने पहुंचे.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8rYmIHVsqQc[/embedyt]