श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए है. यह मुठभेड़ अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में हुई है. सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियोंं के छिपे होने की आशंका थी. जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में 12 लाख रुपये का इनामी आतंकी अल्ताफ कचरू भी शामिल है. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और वहां तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के आ जाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तत्काल कदम उठाते हुए अनंतनाग जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.