बदायूं. बुधवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक ने ई-रिक्शा लूट के मामले में कार्रवाई न होने के कारण ये कदम उठाया था. आग से युवक झुलस चुका है. घायल युवक को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि युवक नई सराय का रहने है और अपने मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक युवक पुलिस की वसूली और छीनैती से परेशान था. इसी वजह से उसने जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि SSP दफ्तर के गेट पर गुलफाम नाम के शख्स ने खुद को आग लगाई. जिसे देख मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे-तैसे आग बुझाई. लेकिन तब तक युवक झुलस चुका था. बाद में पुलिस ने आग बुझाकर घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें : खूनी रात और खौफनाक सुबहः युवती के सीने में चाकू गोदकर किया छलनी, मुंह और नाक से निकल रहा था खून, नजारा देख सहम उठे लोग

गुलफाम ने बताया कि 2 दिन पहले ई-रिक्शा चलाने के दौरान उससे 2200 रुपये की छिनैती हुई थी. जब वह मामले को लेकर पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी. उल्टा CO ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि गुलफाम पर उसकी महिला रिश्तेदार ने एक दिन पहले ही FIR करवाई थी, इसलिए वो परेशान था.

एसएसपी ने कही झगड़े की बात

एसएसपी के मुताबिक गुलफाम के ससुराल में किए गए झगड़े के बाद उसकी सरहज ने मामला दर्ज कराया था. इसी तनाव के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. जहां पुलिसकर्मियों ने इसे तुरंत ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसे बरेली रेफर कर दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक