उत्तर प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई दिन होता है जिसमें हत्या की वारदात सामने नहीं आती है. आए दिन कत्ल, खून, मर्डर जैसे लफ्ज सुनाई देते हैं. कभी पड़ोसी की हत्या, कभी पति का कत्ल तो कभी पत्नी का मर्डर. ऐसे केस हर रोज खबरों में छाए रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

UP के बागपत में लव मैरिज करने वाली पत्नि को उसी के पति प्रशांत ने गला काटकर मार डाला. पति को शक था की पत्नि पूजा (28) किसी और से भी फोन पर बात करती है. उसका शक यकीन में बदला तो उसने गुस्से में अपने मासूम बच्चो की आंखों के सामने ही पूजा का गला काट दिया. कत्ल के बाद 15 मिनट तक लाश के पास बैठा रहा. फिर खुद ही पुलिस को कॉल करके हत्या की जानकारी दी.
इसे भी पढे़ें : ‘मौत’ की तंदूर रोटीः शादी की खुशियों के बीच हो गया बड़ा कांड, हुआ कुछ ऐसा कि 2 युवकों की चली गई जान…
पहले ही कह दिया था धोखा दिया तो मार दूंगा
आरोपी प्रशांत ने पुलिस को बताया कि 8 साल पहले सहारनपुर की पूजा से उसने प्रेम विवाह किया था. उसी समय ही उसने कह दिया था कि जीवन में उसे कभी धोखा मिला तो वह उसे मार देगा. अब ऐसा हुआ तो उसने वादा निभा दिया. पत्नी की बेवफाई का शक होने पर उसने उसे मौत की नींद सुली दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें