
अनूप मिश्रा, बहराइच. प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 2 मार्च को हुई इस चोरी के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद कंपनी का कर्मचारी निकला. पुलिस ने मामले में कंपनी के एजेंट कलेक्शन मुकेश तिवारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करने वाले मुकेश तिवारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची.

आरोपी ने कंपनी में जमा बड़ी रकम की जानकारी अपने दोस्तों को दी और फिर चोरी की पूरी योजना बनाई. 2 मार्च की रात को तीनों ने मिलकर कंपनी से 4 लाख 95 हजार रुपये उड़ा लिए. मामले की शिकायत मिलने के बाद बहराइच कोतवाली देहात पुलिस ने जांच शुरू की. संदिग्धों पर नजर रखी गई और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के पूरे 4 लाख 95 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : दो हत्या, 4 हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सिराज अहमद की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अधिवक्ता हत्याकांड के बाद से पुलिस से भागता फिर रहा ‘पप्पू’
साजिश के तहत की गई प्लानिंग
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी नगर बहराइच रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत यह चोरी की थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया गया. अब सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें