बहराइच. जनपद के सिपहिया प्यूली गांव में शुक्रवार देर शाम पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे को ग्राम प्रधान के भतीजे ने गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात है.

दरअसल, पूर्व ग्राम प्रधान और वर्तमान प्रधान के परिवार के बीच रंजिश चल रही है. शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच ग्राम प्रधान सीमा अवस्थी के भतीजे मृत्युंजय अवस्थी ने अवैध असलहे से राजन अवस्थी उर्फ धुन्नू (28) को गोली मार दी. गोली युवक के पेट के ऊपर लगी. युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया. गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें : किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. घायल को सीएचसी ले जाया गया. यहां हालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज में सुधार न होने पर रात 9 बजे उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव भी गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए.

चुनावी रंजिश होने से पुलिस का इनकार

मामले में चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद को लेकर तनाव है. लिहाजा गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.