बहराइच. रामगांव थाना क्षेत्र के टेंडया गांव में शनिवार को आदमखोर भेड़िए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. भेड़िए के हमले में एक युवक और एक युवती घायल हुए हैं. 40 वर्षीय राजकुमार और 22 वर्षीय सुशीला को गंभीर चोट आई है. भेड़िए ने युवक के गले को दबोचा, वहीं युवती की उंगली चबाई. ग्रामीणों पर हमला करने के बाद भेड़िए ने मवेशी को दबोच लिया. ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

बता दें कि बहराइच में एक बार फिर से भेड़िए का आतंक शुरू हो गया है. बीते 29 सितंबर को कैसरगंज इलाके के में एक आदमखोर भेड़िए को मारा गया था. मंझारा तौकली में मृत अवस्था में भेड़िया मिला था. रेंजर ने बताया था कि टीम ने घेराव कर भेड़िए को गोली मारी है. ये भेड़िए चार मासूम को निवाला बना चुका था. जबकि कई लोग घायल हो चुके थे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वन विभाग ने ये कार्रवाई की गई थी.

इसे भी पढ़ें : दो पल में दिख गई मौत! गंगा पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटकी बस, नीचे गहरी नदी देख अटकी यात्रियों की सांसें

सीएम योगी जब बहराइच दौरे पर थे तब उन्हेंने भेड़िए के हमले से प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. मंझारा तौकली गांव के गांधी बाजार पहुंचकर सीएम ने पीड़ितों का हाल चाल जाना था. इस दौरान सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे, तभी सीएम योगी 2 जानवर दिखाई दिए थे. सीएम योगी ने वन विभाग को पकड़ने आदेश दिए. पकड़ न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे.