बलिया. जिले में भाजपा नेता की गुंडई का मामला सामने आया है. जहां पार्टी के एक नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) श्रीलाल सिंह को जूते से पीटा. असल में मुन्ना बिजली कटौती से परेशान थे. इसी चक्कर में उन्होंने अपना गुस्सा एसई पर निकाल दिया. जूते से पीटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं दूसरी तरफ मुन्ना बहादुर का आरोप है कि पहले उन्हें पिटवाया गया. अधीक्षण अभियंता ने उनसे अभद्रता की थी. इधर पिटाई के बाद एसई ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की.

इसे भी पढ़ें : आजम खां के करीबी और पूर्व IAS अधिकारी अब्दुल समद पर FIR, विजिलेंस ने कसा शिकंजा

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मुन्ना बहादुर अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह के दफ्तर पहुंचा था. वह बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने आया था. इसी दौरान उसकी अधीक्षण अभियंता से बहस होने लगी. बताया जा रहा है कि पहले अधीक्षण अभियंता ने उससे अभद्रता की. अपने सुरक्षाकर्मियों से पिटवाया. इसके बाद मामला बढ़ गया. मुन्ना बहादुर सिंह गुस्से में अपनी कुर्सी से उठा और अधीक्षण अभियंता पर जूता चलाना शुरू कर दिया.

मुन्ना बहादुर के मुताबिक सगरपाली गांव समेत आदर्श नगर से लेकर 50 गांवों में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है. रात को बिजली खराब थी. विभाग के कर्मचारी कह रहे थे कि रात 9 बजे तक लाइट नहीं आएगी. भीषण गर्मी में जब रातभर बिजली नहीं मिली, तो हम लोग सुबह धरने पर बैठ गए. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे बिजली चालू हुई.