बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मिटफोर्ड हॉस्पिटल के सामने कबाड़ व्यापारी लाल चंद उर्फ सोहाग की क्रूर हत्या कर दी गई। 39 साल के लाल चंद को हमलावरों ने पहले ईंटों और पत्थरों से बुरी तरह पीटा, उनका सिर और शरीर बुरी तरह कुचल दिया। हमला इतना बर्बर था कि एक समय वे पूरी तरह नंगे कर दिए गए, और कुछ हमलावर उनकी बॉडी पर कूदते रहे, जैसे कोई जंगली नाच हो। ये सब अस्पताल के ठीक सामने हुआ, जहाँ लोग देखते रहे।
5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कलयुगी पत्नी ने 20 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, मासूम बेटी को भी साथ ले गई
हत्या के पीछे की वजह
यह जघन्य हत्या बुधवार (नौ जुलाई) को ढाका के सर सलीमउल्लाह मेडिकल कॉलेज, मिटफोर्ड अस्पताल के सामने हुई। सोहाग ‘सोहाना मेटल’ नाम से कबाड़ की दुकान चलाते थे। बाजार में उनकी अच्छी पैठ थी। उनके प्रतिद्वंद्वियों महमूदुल हसन मोहिन और सरवर हुसैन टीटू ने कथित तौर पर व्यवसाय में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी या उसके बदले नियमित भुगतान की मांग की थी। पिछले दो-तीन महीनों से आरोपित सोहाग से हर महीने मोटी रकम की रंगदारी मांग रहे थे।
अबकी बार म्यांमार में उल्फा-आई के शिविरों पर भारतीय सेना ने किया हमला, शीर्ष नेता नयन असोम को किया ढेर
वीभत्स हत्या का वीडियो वायरल
बुधवार को जब उन्होंने सोहाग को अकेला पाया तो मोहिन और उसके चार-पांच साथियों ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें पत्थरों से मारा और नंगा करके बेरहमी से पीटा। इससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। परिवार के इकलौते कमाने वाले सोहाग की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी वीभत्स हत्या का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।
वहां मौजूद लोगों की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ और डर के मारे किसी ने भी मोहिन को नहीं रोका क्योंकि वह बांग्लादेश जातीयतावादी युवा दल (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी-बीएनपी की युवा शाखा) की चौकबाजार इकाई के महासचिव पद का उम्मीदवार था। उस पर मिटफोर्ड अस्पताल के पास फुटपाथ पर विक्रेताओं और अन्य व्यापारियों से जबरन वसूली करने के भी आरोप हैं।
अगस्त, 2024 में मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में सत्ता संभालने के बाद से पत्रकारों, पुलिस अधिकारियों, अल्पसंख्यकों और अवामी लीग पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं पर कई अकारण और हिंसक हमले हुए हैं।
जिंजी किला यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल, जानिए ‘पूर्व का ट्रॉय’ का महत्व…
जुवो दल ने दो आरोपितों को पार्टी से निकाला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या में बीएनपी की सहयोगी संगठनों जुवो दल, छत्र दल और स्वेच्छासेबक दल के सदस्य शामिल थे। शुक्रवार (11 जुलाई 2025) शाम को जुवो दल ने दो आरोपितों को पार्टी से निकाल दिया, जबकि छत्र दल और स्वेच्छासेबक दल ने भी दो अन्य को बाहर किया। रविवार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव से पहले स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू हो रहा है। इस घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहाँगीर आलम चौधरी ने बताया कि 19 आरोपितों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है और जाँच हो रही है कि क्या कानून प्रवर्तन एजेंसियों की तरफ से कोई लापरवाही हुई।
कांग्रेस MLA ने की नितिन गडकरी को पीएम बनाने की मांग, कहा- वे आम आदमी के करीब, 75 वालों को अब हटना चाहिए
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक