बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू को निशाना बनाया गया है। सिलहट जिले के गोवाइनघाट बहोर गांव में उपद्रवियों ने एक हिंदू टीचर के घर में आग लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले हिंदू समुदाय के बीच डर और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है. जिस घर को निशाना बनाया गया, वह बीरेंद्र कुमार डे का बताया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर एक शिक्षक हैं और लोगों के बीच ‘झुनू सर’ के नाम से पहचाने जाते हैं. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने रात के समय उनके घर में आग लगा दी, जिससे पूरा मकान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया.
बांग्लादेश के सिलहट जिले में एक हिंदू शिक्षक के घर को आग के हवाले कर दिया गया. अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग जानबूझकर लगाई गई या इसके पीछे कोई और साजिश थी.
उपद्रवी ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक,परिवार के सदस्य किसी तरह बाल-बाल बच निकले और किसी को चोट नहीं आई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। ताजा मामला सिलहट जिले के गोवाइंगहाट उपजिला से जुड़ा है, जहां एक हिंदू शिक्षक के घर को आग के हवाले कर दिया गया. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को तुरंत बाहर निकलना पड़ा.
सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस हमले ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय समुदाय का कहना है कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने से हमलावरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
सूचना मिलने पर, पुलिस कथित तौर पर मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। यह 24 दिनों में नौवीं घटना थी, जो पूरे बांग्लादेश में हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा में खतरनाक बढ़ोतरी को दिखाती है। पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदू परिवारों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. पिरोजपुर जिले में दिसंबर के अंत में एक हिंदू परिवार का घर जलाया गया था, जबकि चटगांव के राउज़ान इलाके में प्रवासी हिंदू परिवारों के घरों में आग लगाने की घटनाएं दर्ज की गई थीं. इन मामलों ने पूरे देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


