बाराबंकी. लेखपालों की गुंडई कम होने का नाम नहीं ले रही है. लेखपालों की दादागिरी का एक और मामला सामने आया है. जहां एंटी करप्शन टीम की गाड़ी में लेखपालों ने तोड़फोड़ की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान और एंटी करप्शन की टीम लेखपालों के चंगुल से बचाया.

बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले ही किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने दो लेखपाल समेत एक मुंशी को था गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता किसान को पीट-पीटकर लहूलुहान किया था. किसान की ही शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों घूस लेते तहसील परिसर से गिरफ्तार किया था. शनिवार को फिर एंटी करप्शन टीम को लेखपालों के घूसखोरी की शिकायत मिली थी.

इसे भी पढ़ें : UP में सब मिल बांटकर खा रहे हैं! ना कानून का डर, ना अधिकारियों का, भ्रष्टाचारियों के लिए महज कागज का टुकड़ा साबित हुआ जांच आदेश

शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई टीम ने लेखपालों पर नजर बना रखी थी. इसी बीच लेखपालों ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें शिकायतकर्ता किसान गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही एंटी करप्शन टीम के सदस्यों को भी चोट आई है. घटना के बाद लेखपालों ने कोतवाली में जमावड़ा लगा दिया. वहीं महिला लेखपालों ने भी अभद्रता का आरोप लगाया है. ADM, CO समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. कोतवाली नगर क्षेत्र के नवाबगंज तहसील परिसर का पूरा मामला है.