बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में खुद को थानेदार बताने वाला युवक ने स्थानीय आर्य समाज मंदिर में एक युवती से पांचवी शादी कर ली. उसकी पहले से ही चार पत्नियां थीं, लेकिन वह सभी अलग-अलग रह रही हैं. पांचवी बीवी जब घर आई तो उसने दूल्हे की पोल खोलकर रख दी, जो खुद को दरोगा बताता था वह कोई और ही निकला. पत्नि के सामने जब उसके फर्जी दरोगा की पोल खुली तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

महिला ने जब इसकी तहरीर पुलिस को दी तो फर्जी दरोगा घर से फरार हो गया. युवक पर रेप के मामले की एक FIR भी दर्ज हैं. जो कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई हुई है.

इसे भी पढ़ें : UP में भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है! अचानक बंद हो गया FIITJEE कोचिंग सेंटर, अब क्या होगा 2000 से अधिक बच्चों का?

आरोपी युवक पर और भी आरोप है. युवक ने बारात में होने वाले खर्च और कार लेने के नाम पर लड़की के पिता से 15 लाख रुपये भी ले लिए, लेकिन विवाह से पांच दिन पहले उसने उसके परिजनों को बताया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है. वह बारात लेकर नहीं आ सकता. विवाह का दबाव बनने पर वह टालमटोल करता रहा. इसके बाद उसने बरेली के आर्य समाज मंदिर में शादी की. विवाह के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि वह दरोगा नहीं है. उसकी पहले ही चार शादियां हो चुकी थीं.