UP के बरेली मे सुहागरात पर बीवी ने शौहर को साफ कह दिया कि वह किसी और की अमानत है. उसे मत टच करना. मुझे घर वालों के दबाव में शादी करनी पड़ी. इसके बाद नवविवाहित कपल के रिश्ते में ऐसी दरार आई की मामला थाने पहुंच गया. जहां बीवी अंजुम और उसके परिवार पर दूल्हे मोईन खां ने FIR कराई है. मोईन खां अब दहशत में है. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पति अपनी सुहागरात मनाने के लिए गया. लेकिन पत्नी ने उसके होश ही उड़ा दिए. पत्नी ने पति को धमकी दे दी. उसने कहा कि ‘मैं किसी और की अमानत हूं. अगर हाथ लगाया तो जान दे दूंगी’. जिसके बाद घबराए पति ने पत्नी के परिजनों से इसकी शिकायत की. लेकिन यहां परिजनों ने उल्टा पति को ही हड़का दिया. पति के मुताबिक पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी.

इसे भी पढ़ें : Manav sharma suicide case : पत्नी निकिता और उसके पिता अहमदाबाद से गिरफ्तार, 35 दिनों से थी फरार

जब शख्स को अपने ससुराल से भी कोई मदद या सहयोग नहीं मिला तो थक हारकर वह पुलिस की शरण में पहुंचा. जहां पति ने पुलिस को तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने पत्नी समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये घटना बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खा इलाके की है.