आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में एक बार फिर आदिवासियों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामाने आया है. आरोप है कि मनोज ठाकुर ने आदिवासी युवकों से नौकरी लगाने का वादा कर एक- एक लाख रुपए ठग लिए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसपी से की है.
शिकायत में बताया गया कि मनोज ठाकुर ने नौकरी लगाने का वादा कर एक-एक लाख रुपए लिया है. अब आरोपी द्वारा न ही नौकरी लगाई जा रही और न ही पैसे वापस किए जा रहे. ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ठगों से रहें सावधान : एडिशनल एसपी
बता दें कि आरोपी ने कलेक्ट्रेटर कार्यालय में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए वर्ष 2022 में पीड़ितों से पैसे लिए थे. बस्तर में ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बस्तर क्षेत्र में लोग नौकरी की चाहत में अपने पैसे गवां चुके हैं. फिलहाल एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने मामले में कार्रवाई करने की बात कहते हुए लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक