राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कड़ाके की ठंड में रास्ते पर ठिठुरते हुए अकड़ गए जहरीले कोबरा सांप को एक युवक ने न केवल बचाया, बल्कि अलाव जलाकर उसे गर्म किया और सांप से बातें भी कीं। वीडियो में सांप फन फैलाकर बैठा है और युवक का हाथ सहलाता नजर आ रहा है। 

READ MORE: न्यू ईयर की खुशी मातम में बदली: पति से विवाद के बाद गर्भवती नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान, मां और गर्भस्थ शिशु की दर्दनाक मौत

यह वीडियो भिंड जिले के लहार अनुभाग के आरुषि गांव का बताया जा रहा है। युवक का नाम गिर्राज शर्मा या गिरजा शंकर है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक खेत पर जा रहा था, तभी रास्ते में ठंड से बेहोश पड़ा कोबरा सांप मिला। जिसे युवक ने उठाया, अलाव जलाया और करीब एक घंटे तक गर्म किया। गर्माहट मिलते ही सांप एक्टिव हो गया और फन फैलाकर बैठ गया।  

READ MORE: देवदूत बना जीआरपी का जवान: प्लेटफॉर्म पर यात्री को अचानक आया हार्ट अटैक, CPR देकर इस तरह बचाई जान

युवक सांप से बात करते हुए कह रहा हैं – “आग तापो, मौज लो” और सवाल पूछ रहा हैं, जिस पर सांप सिर हिलाता दिख रहा है। युवक  सांप पर हाथ फेरते भी नजर आ रहाहैं। युवक और उसके परिवार का दावा है कि उनके कुल देवता नाग देवता हैं, जैसे सिंधिया राजवंश में होता है। इसलिए सांप उन्हें नहीं काटता। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H