शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने सीआईडी अधिकारी बनकर गैस सिलेंडर सप्लाई का वाहन रोककर अड़ीबाजी की. इतना ही नहीं नकली सीआईडी अधिकारियों ने चालक के साथ मारपीट भी की. फरयादी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री तोमर ने ग्वालियर एयरपोर्ट के प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण, सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात…
सीआईडी अधिकारी बनकर अड़ीबाजी
मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है. जहां इलाके में स्कूटर सवार दो युवकों ने गैस सिलेंडर सप्लाई के वाहन को रोक लिया. आरोपियों ने परमिशन के कागजात मांगे और खामियां बताकर अड़ीबाजी करने लगे. फरियादी ने उनसे पद पूछा तो आरोपी रौब झाड़ते हुए बंद करने की धमकी देने लगे. संदेह होने पर युवक ने पुलिस को कॉल किया. मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी रौब झाड़ने लगे. कुछ देर विवाद के बाद में बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन भी जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- देश के गद्दारों का सिर कलम कर डालो
ऐसे पड़कड़ाए दोनों ठग
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता संतोष पासी गैस का वाहन चलाता है. संतोष ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि वो गैस की डिलेवरी के लिए जा रहा था, तभी छत्रसाल नगर के पास स्कूटर से आए दो लोगों ने उन्हें रोक लिया. दोनों ने खुद को सीआईडी का बताया और 50 हजार रूपए देने की अड़ीबाजी करने लगे. संतोष ने उन्हें सीआईडी का समझ बैठा था. हालांकि बाद में जब उन पर संदेह होने लगा तो संतोष ने एजेंसी मालिक और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोपीयो को पकड़ कर थाने लेकर आ गई.
इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक