विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूं तो चुनावी माहौल बिहार में है लेकिन मसौदा तैयार यूपी के नेता कर रहे हैं. एक तरफ योगी की भारी मांग चल रही है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और मायावती भी जनता के बीच डिमांड में हैं. आपको बताते हैं कि यूपी के कौन-कौन से नेता बिहार में चुनावी तड़का लगा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिंदुत्व का चेहरा योगी आदित्यनाथ लगातार बिहार में जनसभा को संबोधित कर उत्तर प्रदेश में हुए कार्यो के जरिए बिहार को मथ कर उसमें से सत्ता का मक्खन निकालने में लगे हैं. बिहार में मुख्य लड़ाई एनडीए और इंडी गठबंधन की ही है. 243 की विधानसभा सीटों वाले बिहार में भाजपा अकेले 101 सीट पर तैयार है. जबकि अन्य सहयोगी दल, जनता दल यूनाइटेड, हम और लोजपा भी एनडीए के हिस्सा हैं, वो मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. सीएम योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक के अलावा महेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी समेत कई कद्दावर चुनावी समीकरण को साधने की कोशिश में है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में फिर दिखेगा बाबा का दम: सीएम योगी आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित
इसी तरह समाजवादी पार्टी भले ही मैदान में सीधे चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल को समर्थन देकर सपा उत्तर प्रदेश के लिए मैदान बना रही है. हालांकि अखिलेश यादव एक नवंबर से बिहार चुनाव में सक्रिय होकर प्रचार करेंगे और इंडी गठबंधन के लिए जमीन तैयार करेंगे. अखिलेश यादव खास तौर पर उन्हीं सीटों पर प्रचार करेंगे जो कि यादव बहुल है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से अफजल अंसारी, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, रमाशंकर विद्यार्थी समेत कई दिग्गज चुनाव प्रचार कर रहे है. इन दलों के साथ ही यूपी के बनारस से सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (एनडीए) और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (इंडी गठबंधन) भी चुनावी सभाओं में दम झोंक रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

