बिजनौर के धामपुर इलाके में एक कार चालक का हेलमेट न पहनने पर एक चालान कट गया. सरल हॉस्पिटल में काम करने वाले भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिस समय चालान काटा गया. उस समय कार सरल हॉस्पिटल में ही खड़ी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है.

इस कार्रवाई के विरोध में भूपेंद्र सिंह ने कार चलाते समय हेलमेट पहन लिया है. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि अब मैं चालान कटने के डर से हेलमेट लगाकर ही कार चलाया करूंगा. उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने काटे गए कार के चालान को हटा दिया है.

इसे भी पढ़ें : हरदोई में 16-17 साल की लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को भगाने का मामला, पुलिस के हाथ अब तक खाली

धोखे से हो गया…

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि हमारे पास मैसेज आया कि आपकी गाड़ी का चालान कट गया. जिसमें कहा गया कि हेलमेट ना पहनने की वजह से चालान कट गया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हम हेलमेट लगाकर कार चला रहे हैं. जिससे आगे चालान ना कटे. उन्होंने पुलिस से जब इस बारे में बात की तो वो बोले कि हो जाता है. हम सही करा देंगे ये धोखे से हो गया.