मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पत्नियां या तो पति को धमकी दे रही हैं, या फिर पति की हत्या ही कर दे रही हैं. ऐसा ही एक मामला बिजनौर से सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने ही हाथ से अपना सुहाग उजाड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम शिवानी है. इसने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी. लेकिन उसने हार्ट अटैक से उसकी मौत होना बताया. जब पोस्टमार्टम हुआ तो सारी पोल खुल गई. रिपोर्ट में गला दबाए जाने से मौत होने का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें : नीले ड्रम वाली प्रैग्नेंट है! जेल में तबीयत बिगड़ने पर जांच हुई तो दिखे प्रैग्नेंसी के लक्षण, डॉक्टर ने मुस्कान के लिए लिखे टेस्ट

शिवानी ने दीपक की रेलवे विभाग में जॉब लगने के बाद प्रेम विवाह किया था. शादी दीपक से की थी लेकिन उसका एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर भी चल रहा था. शिवानी ने दीपक की हत्या कर दी ताकि मृतक आश्रित कोटे में सरकारी जॉब और पति की सारी सम्पत्ति उसके नाम जाए.

प्रेमी ने पहचानने से किया इनकार

लेकिन इधर कहानी में एक ट्विस्ट आ गया. शिवानी ने जिस लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया उसने शिवानी को पहचानने से भी इंकार कर दिया. अब पुलिस उस प्रेमी की तलाश कर रही है जिसके लिए शिवानी ने इस वारदात को अंजाम दिया.