वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले के तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास में आज सुबह एक 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा की भवन की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा छत पर बैठकर धूप सेक रही थी, फिर अचानक उसके साथ क्या हुआ, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बता दें कि मृतक छात्रा का नाम पल्लवी राज था, जो कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली थी। आज सुबह पल्लवी के भवन की छत से गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है।
आश्रय दत्त कर्मशाला में कंप्यूटर सीख रही थी पल्लवी
जानकारी के मुताबिक, पल्लवी राज शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी। परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था। इस बीच उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है।
प्रबंधन पर उठ रहे सवाल
बता दें कि पल्लवी की संदिग्ध मौत ने आश्रय दत्त कर्मशाला पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वह छत से कैसे गिरी, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। यह बात भी सामने आई है कि गंभीर रूप से घायल छात्रा को आश्रय दत्त कर्मशाला के कर्मचारी सिम्स में छोड़कर भाग गए थे। पल्लवी की बड़ी बहन प्रिया राज ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की ओर से उन्हें पहले फोन पर मामूली चोट लगना बताया। ज़ब वो अस्पताल पहुंची तो पल्लवी उसे पता चला की सिर में चोट की वजह से उसकी मौत हो गई है। पल्लवी के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें