वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नाबालिग प्रेमी की आत्महत्या के एक महीने बाद, उसकी नाबालिग प्रेमिका ने भी जान दे दी। आज सुबह नाबालिग लड़की का शव उसके घर के बगल में मौजुद बेर के पेड़ पर साड़ी से बने फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा की है।

ग्रामीणों के अनुसार, 13 जुलाई की शाम को रायपुर पुलिस ने नाबालिग अविनाश यादव, परमेश्वर यादव, और हेमा को रायपुर से गिरफ्तार किया था। ये सभी एक मोटरसाइकिल पर रायपुर गए थे, जहां ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ा और वाहन के दस्तावेज मांगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर रायपुर पुलिस ने पचपेड़ी पुलिस को सूचित किया। पचपेड़ी पुलिस ने परिजनों के साथ रायपुर जाकर उन्हें वापस लाया और पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

14 जुलाई को नाबालिग प्रेमी ने की थी आत्महत्या

14 जुलाई को सुबह अविनाश यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद, नाबालिग हेमा ने आत्महत्या करने के इरादे से मल्टीविटामिन सिरप पी लिया, जिसे गंभीर हालत में मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसकी जान बच गई। हेमा की मां ने उसे अपने भाई के घर ग्राम मुकुंदपुर भेज दिया, ताकि उसका मन बहल सके।

मृतिका ने पहले कुएं में कूदकर आत्महत्या का किया था प्रयास

मृतिका के परिजनों के मुताबिक, अविनाश यादव के आत्महत्या करने के कुछ दिनों बाद, हेमा ने अपने मामा के घर के कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे कुएं से बाहर निकालकर समझाया गया और फिर वापस चिस्दा भेजा गया। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतिका के इस आत्मघाती कदम से उसके घर में मातम पसर गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक