पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कांग्रेस की टिकट के ऐलान के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश सचिव सेवन सिंह पुजारी ने स्थानीय दावेदारों की उपेक्षा और बाहरी को टिकट देने का आरोप लगाकर अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. पुजारी ने अपना इस्तीफा मेल और वॉट्सएप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा था. लेकिन इस बार हर हाल में बिंद्रानवागढ जीतने की प्रण कर चुके पार्टी ने अपने नाराज नेताओं को 24 घंटे के भीतर मना लिया. डेमेज कंट्रोल संभाल रहे कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और नीरज ठाकुर ने अपनी कुशलता से नाराज सेवन पुजारी को न केवल मना लिया, बल्कि आज धुरुवा गुड़ी में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सेवन पुजारी को लेकर पहुंचे. भरी सभा में सेवन पुजारी ने अपने द्वारा उठाए कदम को भावना में बह कर और भूलवश होना बताया.

पुजारी ने कहा कि भूपेश सरकार को दोबारा लाने के लिए कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने की अपील की. इस सभा में प्रत्याशी जनक ध्रुव, जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू ,प्रदेश कार्यसमती सदस्य तपेश्वर ठाकुर समेत पधाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भागीरथी मांझी ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल

टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने पार्टी से इस्तीफा देकर आप ज्वाइन कर लिया. डेमेज कंट्रोल की टीम एक्टिव होती उससे पहले मांझी भूमिगत हो गए. अचानक गायब हुए मांझी की तलाश पार्टी करती रह गई. भागीरथी मांझी को उम्मीद है कि आप उसे टिकट देगी. लेकिन चर्चा है कि आप की पसंद कोई दूसरा आदिवासी नेता है.

कांटे का मुकाबला

सत्ता में रहते हुए भाजपा लगातार तीन बार बिंद्रानवागढ़ पर काबिज रही. इस बार परिस्थिति उल्टी है. सत्ता में कांग्रेस है, कांग्रेस अपनी योजनाओं के सहारे भाजपा के वोट बैंक में सेंध मार सकती है. ऊपर से भागीरथी मांझी के बगावती तेवर भाजपा का वोट काट सकता है. भाजपा के लिए चौथी बार विधायक बनाने के लिए बीजेपी को अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी. पिछले चुनाव में भाजपा की एक तरफा जीत होती थी, लेकिन तेजी से बदले सियासी समीकरण ने बिंद्रानवागढ में कांटे का मुकाबला करा दिया है.

जीत के प्रति आश्वस्त हैं दोनों प्रत्याशी

भाजपा जन संपर्क में तो कांग्रेस सोशल मिडिया में प्रचार के मामले में आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने कहा कि भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना हमे जीत दिलाएगी. किसान और विकास ये दोनों मेरी जीत में सहायक होंगे. जनक ने कहा कि पिछले 10 सालों से मैनें जनता की सेवा की है. अब वो आशीर्वाद देकर जीत दिलाएंगे. तो भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में चूक कर दी. स्थानीय के बजाए बाहरी को प्रत्याशी बना कर मेरी आधी जीत पक्की कर दी और आधी जीत क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरी होगी. मांझी ने कहा कि कांग्रेस की वादा खिलाफी और करप्शन के कीर्तिमान से जनता वाकिफ है. भाजपा में मुहर लगाकर कांग्रेस को जवाब देगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें