दुर्ग। गुरुवार को दुर्ग ग्रामीण की विधायक एवं महिला व बाल विकास मंत्री रमशीला साहू का भिलाई स्थित उनके 32 बंगला स्थित निवास में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के द्वारा घेराव किया गया । रमशीला साहू की किसानों से जमकर बहस हुई। मंत्री जी बड़ी संख्या में किसानों को देखकर भड़क गईं उन्होंने किसान नेता गिरधर मढ़रिया से किसानों को लेकर आने में आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इतने किसानों की भीड़ लेकर क्यों आ गए?
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंत्री के आवास में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा था। मंत्री साहू पुलिस की सुरक्षा घेरे में खड़े हो कर किसानों से मुलाकात कीं।
किसान महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य द्वारिका साहू रवि ताम्रकार, उत्तम चन्द्राकर, रुपन चंद्राकर, डॉ संकेत ठाकुर आदि ने किसानों की समस्याओं की चर्चा करते हुए रमशीला साहू जी को उनके संकल्पों की याद दिलाई और कहा कि इसमें से एक भी संकल्प आपने पूरा नहीं किया । किसानों ने आज 4 साल का बोनस जोड़कर इस वर्ष रु 1200 बोनस प्रति क्विंटल धान पर देने की मांग की।
इसके अलावा स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करते हुए धान का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना, कर्जा माफी,मुफ्त बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर समस्त कृषि लोन की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम रमशीला साहू को ज्ञापन सौंपा ।
किसानों से घंटों तक हुई बहस के बीच रमशीला साहू ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर बोनस जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पहल करेंगी । दुर्ग ग्रामीण की विधायक को घेरने उन्ही की विधानसभा क्षेत्र बोरई,रिसाली, बोरसी, कोडिया, पोटिया, बोरगांव, हनोदा, धनोरा आदि गांवों से आए किसान साथी उत्तम चंद्राकर, सतीश साहू, सनत यादव, शक्ति सिंह, कमलेश साहू, दिलीप पटेल, खोमू साहू, राकेश वर्मा आदि उपस्थित थे ।
किसानों के समर्थन में श्रमिक विकास मंच की ओर से श्रमिक नेता सुब्रत विश्वास, रजा सिद्दीकी, विश्वरत्न सिन्हा, वदूद आलम,कमल नारायण शर्मा, के ज्योति, देवेंद्र सतपथी, आदि उपस्थित थे । आज के घेराव कार्यक्रम में छग किसान मजदूर महासंघ रायपुर से पप्पू कोसरे, संतोष दुबे, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, द्वारिका साहू, डॉ संकेत ठाकुर और रूपन चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित हुए ।