एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सरेराह गोलियां चलने से दहशत फैल गई। बेखौफ बदमाशों ने सरेराह बरसाई गोलियां तो राहगीरों में भगदड़ मच गई। सरेराह गोलियां चलने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बेखौफ अंदाज में बदमाश युवकों ने गोलियां चलाई है। बेखौफ बदमाशों द्वारा लगभग आधा दर्जन से अधिक बार फायर किए है।,फायरिंग होते देख राहगीरों के पैर थम गए।
वारदात भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले भिंड बायपास रोड लहार चुंगी के पास की कल देर शाम की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली व देहात थाना पुलिस। सरेराह गोलियां चलने का कारण अभी अज्ञात है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। सरेराह गोलियां चलाए जाने वाले अज्ञात युवक की शिनाख्त व धरपकड़ के लिए सिटी कोतवाली थाना पुलिस अभी प्रयासरत है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus