बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पति अपने दोस्तों से अपनी ही बीवी का रेप कराता है. चौंकाने वाली बात ये है कि पति भारत में रहता ही नहीं है. वो दुबई में रहता है. इधर पत्नी प्रेग्नेंट हो चुकी है. इसके अलावा आरोपी के दोस्त रेप का वीडियो उसे दुबई भेजते हैं. जिसे दुबई में बैठे-बैठे बेशर्म पति देखता है.

दरअसल, 2010 में महिला ने बुलंदशहर के एक शख्स से शादी की थी. दोनों के चार बच्चे हैं. पति दुबई में ऑटोमोबाइल मैकेनिक है. वो दो-तीन साल में एक बार अपने घर आता है. आखरी बार वो तीन साल पहले घर आया था. इस बीच उसने अपने दोस्तों से अपनी बीवी का रेप कराया था. जब वह वापस दुबई लौट गया तब भी ये क्रम चलता रहा. आरोपी के दोस्त आते और अपनी दोस्त की पत्नी की आबरू लूटते. इतना ही नहीं दोनों रेप का वीडियो भी बनाते थे और इसे दुबई में बैठे अपने दोस्त को भेजते थे और पति भी बेशर्म की तरह ये वीडियो देखता था.

इसे भी पढ़ें : UP CRIME : बहन से इश्क के शक में भाई ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, मफलर से घोंट दिया गला

दुबई में बैठकर देखता है वीडियो

जब पत्नी इन सब चीजों का विरोध किया तो आरोपी पति ने उसे तलाक देने की बात कही. जिस वजह से पत्नी ये सब सहती रही. पत्नी के मुताबिक वो अपने बच्चों के खातिर इतने साल तक चुप रही. इस बीच महिला के भाई को इस घिनौने काम की खबर लगी. जिसके बाद उसने थाना में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज काराई है. शिकायत में महिला ने कहा कि ‘मेरा रेप का वीडिय अपने फोन पर दुबई में बैठकर देखता है. मैं अपने बच्चों की खातिर चुप रही. क्योंकि वो तलाक देने की धमकी देता था’.