बुलंदशहर. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेत में चारा काटने गई महिला के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के पति पर बेरहमी से हमला कर उसका लिंग काट दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने SSP दफ्तर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी चारा लेने गई थी. इस बीच लव-कुश नाम के दो भाइयों ने जंगल में उसका बलात्कार करने की कोशिश की. पत्नी ये बात घर आकर बताई तो मैं इसका विरोध करने गया. इस पर दोनों ने मुझे पीटा मेरी पत्नी से भी मारपीट की. इस बीच चंद्रशेखर नाम के लड़के ने मेरी पैंट खोली और लिंग काट दिया.

इसे भी पढ़ें : ये तो गया..! पब्लिक प्लेस पर शराब के नशे में धुत दारोगा वर्दी की मर्यादा को कर रहा तार-तार, महिला के साथ कर रहा था ये काम

पीड़ित ने बताया कि हमने एसएसपी कार्यालय आकर तहरीर दी है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करें.