मोसीम तड़वी बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एसपी ने एक ऑटो चालक की शिकायत पर दो प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. आरक्षकों द्वारा चालानी कार्रवाई में गड़बड़ी की गई थी. जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने निलंबन का आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ेः पोकलेन मशीन में फंसा 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला बाहर, VIDEO देखकर दंग रह जाएंगे

दरअसल, ऑटो चालकों ने एसपी राहुल कुमार से शिकायत की थी कि कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी अवैध वसूली कर रहा हैं. 15 से अधिक ऑटो चालकों ने एसपी के समक्ष जाकर शिकायत की थी. जिसके बाद एसपी ने ऑटो चालकों की शिकायत पर प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्रारंभिक जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में ठगों के खिलाफ STF की बड़ी कार्रवाई, शेयर मार्केट के नाम पर चल रहे करोड़ों के खेल का किया पर्दाफाश

वहीं निम्बोला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि शंकर जायसवाल को चालानी कार्रवाई में गड़बड़ी करना भारी पड़ गया. जिसके बाद एसपी ने जायसवाल को भी निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आदिवासी नेता एवं पूर्व विधायक BJP में हुए शामिल