संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. लोरमी के खुड़िया से औरापानी तक सड़क निर्माण में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा था. जिस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद वन मंडल के एसडीओ मदन सिंह ने मौके पर पहुँचकर चल रहे पोकलैंड मशीन समेत एक जीप को जब्त किया गया है. जंगल में कितना क्षति पहुंचा है उसका आंकलन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल लोरमी केखुड़िया से औरापानी तक 19 किलोमीटर की सीसी सड़क निर्माण कार्य 15 करोड़ 47 लाख की लागत से संबंधित ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है. जिनके द्वारा पूर्व में भी कार्य शुरू करने के पहले जेसीबी से अवैध उत्खनन और वन अधिनियम का उल्लंघन के मामले में लगभग 2 लाख से ऊपर की पेनाल्टी करते हुए जेसीबी को जब्ती की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाउजूद ठेकेदार के द्वारा सभी नियमों को ताक में रखते हुए फिर से सड़क निर्माण में बुल्डोजर मशीन का उपयोग किया जा रहा था. साथ ही जंगल क्षेत्र में सड़क निर्माण के नामपर मिट्टी का उत्खनन भी किया जा रहा था.

जिसके बाद ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए जंगल क्षेत्र में मशीन से मिट्टी उत्खनन करने की खबर प्रकाशित करने के बाद लोरमी वन मंडल के एसडीओ मदन सिंह ने मौके पर पहुँचकर चल रहे पोकलैंड मशीन सहित एक जीप को जब्त किया गया है. साथ ही उन्होंने जांच के बाद आगे  की कार्यवाही करने की बात कही है.

मामले में एसडीओ मदन सिंह ने बताया कि सलगी औरापानी वन मार्ग में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण के दौरान अवैध खुदाई के विरूद्ध कार्यस्थल वन क्षेत्र अजगर झोरी क्रं. 416 आर.एफ. से भा.व.अ.1927 की धारा 26छ के तहत वन अपराध क्रं. 4181/21 दर्ज करते हुए मौके से पोकलैंड मशीन एवं एक जीप को जब्त किया है. जिसे औरापानी निरीक्षण कुटीर में रखा गया है. बता दें उक्त कार्रवाई वन अधिकारियों की मौजूदगी में सलगी वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी सहित वन अमला द्वारा किया गया.