सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहादत के बाद फौजी के परिवार को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर बराबर बांटा जाएगा। शहीद की पत्नी और माता–पिता को 50 50% सहायता राशि दी जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ रुपए मिलता था। अभी यह पैसा पत्नी और बच्चों को मिलता था, लेकिन अब यह फैसला लिया गया है कि जो सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं वो अब शहीद की पत्नी और बच्चों के अलावा माता-पिता को भी मिलेगा और इसे 50-50 फीसदी के फॉर्मूले से बांटा जाएगा।

Mohan Cabinet Decisions: शहीद होने पर पत्नी के अलावा माता-पिता को 50 प्रतिशत राशि, एग्रीकल्चर से पास हुए युवाओं को मिलेगा रोजगार, मोहन कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

आपको बता दें कि कल मंगलवार को विधानसभा सत्र से पहले मंत्रालय मोहन कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें सैनिक और पुलिस विभाग के शहीद परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता को भी सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m