जालंधर. थाना रामा मंडी के एस.एच.ओ. राजेश कुमार अरोड़ा पर सपा सेंटर के मालिक से पैसे लेने के मामले में अपने ही थाना रामा मंडी में एफआईआर दर्ज की गई है और इस एफआईआर में राजेश अरोड़ा के अलावा 2 और पुलिस मुलाजिमों को भी नामजद किया गया है जिनके नाम संदीप और अनवर बताए जा रहे हैं।


पता चला है कि पुलिस ने एस.एच.ओ. राजेश अरोड़ा को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एफआईआर का नंबर 337 बताया जा रहा है, वहीं केस दर्ज किए जाने की पुष्टि अभी पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है।

बताया जा रहा है कि एक और इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी पर किसी अन्य करप्शन के आरोपों में जल्द ही केस दर्ज होगा। जिसकी जांच भी की जा रही है।